युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के समर्थन में उतरी पंचायतें

(krishna raja) बठिंडा, 12 मार्च 2025:जिला बठिंडा के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने यह शपथ ली है कि वे किसी भी नशा तस्कर की कोई सहायता नहीं करेंगी। विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का जोरदार समर्थन किया और प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों की किसी भी प्रकार की मदद न करने की शपथ ग्रहण की।