हरजी मान के यत्नों से फगवाड़ा में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन काउन्सलर आप में हुए शामिल

फगवाड़ा: हरजी मान के प्रयासों से फगवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जहां ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन काउन्सलर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। एमपी राज कुमार चब्बेवाल ने उनका स्वागत करते हुए इसे पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। हरजी मान ने इसे आप की नीतियों और पारदर्शी राजनीति का नतीजा कहा।