विधायक जिंपा ने वार्ड नंबर 50 में गलियों का निर्माण कार्य करवाया शुरु

0

–    22 लाख रुपए की लागत से होगा विकास कार्य

होशियारपुर, 2 दिसंबर 2024: विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने शहर के वार्ड नंबर 50 में गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र ढाई वर्ष के कार्यकाल में होशियारपुर के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जो पिछली सरकारें अपने लंबे शासन के दौरान भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद नगर निगम की ओर से करीब 35 करोड़ रुपए के काम पास किए गए है, जिससे शहर में ट्यूबवेल, सड़कों का निर्माण कार्य व अन्य बुनियादी सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई गई है।

विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि वार्ड नंबर 50 में करीब 22 लाख रुपए की लागत से गलियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने होशियारपुर नगर निगम को मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और नगर निगम को आधुनिक मशीनरी व अन्य जरुरी साजो सामान देकर सशक्त किया गया है। उन्होंने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि  वे नगर निगम का सहयोग करें और होशियारपुर को साफ-सुथरा बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही होशियारपुर को एक आदर्श शहर के तौर पर विकसित किया जा सके।

इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद गुरमीत राम, दिलावर, राजा व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *