मुख्यमंत्री ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की लोगों को दी बधाई

0

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर 2024 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रोशनी के त्योहार दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में बसे सभी पंजाबियों को हार्दिक बधाई दी है।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से प्रेम और खुशहाली का त्योहार दिवाली को हम पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली की जगमगाहट न केवल हर घर को रोशन करती है, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक भी है। भगवंत सिंह मान ने आशा व्यक्त की कि दिवाली एक बार फिर लोगों के लिए शांति और खुशहाली लेकर आएगी और साथ ही भाईचारे, अमन और सांप्रदायिक सद्भावना के बंधनों को और मजबूत करेगी।

इसी तरह, मुख्यमंत्री ने छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी द्वारा 1612 में दिवाली के त्योहार पर ग्वालियर के किले से 52 हिंदू राजाओं की रिहाई के ऐतिहासिक अवसर ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर पूरे देशवासियों खासकर सिख पंथ को बधाई दी। उन्होंने लोगों से दिवाली और बंदी छोड़ दिवस को जाति, रंग, नस्ल और धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर पारंपरिक धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की, जिससे आपसी साझेदारी और सांप्रदायिक सद्भावना के बंधन और मजबूत हों। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि दिवाली और बंदी छोड़ दिवस हमारे लोगों के लिए शांति और खुशहाली लेकर आए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *