‘स्वच्छता की लहर’ अभियान के तहत मुख्य स्थानों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य संपन्न

0
होशियारपुर, 26 अक्तूबर 2024 : स्वच्छ भारत मिशन के तहत, पीएमआईडीसी की ओर से राज्य के सभी शहरी निकायों में ‘स्वच्छता की लहर’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसके तहत सभी स्थानों पर सफाई और सौंदर्यीकरण की गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करवाई जा रही हैं।
इसी क्रम में नगर निगम होशियारपुर की कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर के निर्देशों के अंतर्गत सफाई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों, जैसे टैगोर पार्क, रोशन ग्राउंड और पिपलांवाला की सफाई की गई और इन स्थानों का सौंदर्यीकरण किया गया। इसके साथ ही, आस-पास के निवासियों को अपने क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकने का अनुरोध किया गया।
कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह स्वच्छता अभियान 24 अक्तूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना सफाई गतिविधियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान की सफलता में नगर निगम का सहयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अभियान के दौरान सफाई कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed