युवा कांग्रेसी नेता राजेश सेठ बिंटा को सदमा, भाई का निधन
![](https://timespunjab.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-26-at-9.17.19-PM-681x1024.jpeg)
जालंधर, 26 अगस्त 2021 : युवा कांग्रेसी नेता राजेश सेठ बिंटा को आज गहरा सदमा लगा जब उनके भाई समाज सेवी एवं उद्योगपति राकेश सेठ का निधन हो गया । वह 60 वर्ष के थे और अपने पीछे एक पुत्र एवं पुत्री छोड़ गए हैं ।
विकास पूरी निवासी सेठ ने आज एक निजी हस्पताल में अंतिम साँस ली । राकेश सेठ के निधन की खबर मिलते ही सारे शहर में शोक की लहर दौड़ गयी । शोकग्रस्त परिवार से दुःख साँझा करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोक विकास पूरी पहुँचे । दिवंगत आत्मा का संस्कार कल सुबह 11 बजे किशनपुरा शमशान घाट में होगा ।