आजादी का अमृत महोत्सव : बी.एस.एफ खडक़ां कैंप में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का हुआ आयोजन
होशियारपुर, 26 अगस्त 2021 : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल खडक़ा कैंप में सफलतापूर्वक किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र खडक़ां मधुसूदन शर्मा ने झंडी दिखाकर किया।
इस दौरान केंद्र के सभी कार्मिकों, नव आरक्षकों व बच्चों ने पूरे जोश एवं हर्षोल्लास से भाग लिया।
महानिरीक्षक मधुसूदन शर्मा ने उपस्थित सभी कर्मियों तथा बच्चों को संबोधित करते हुए जीवन में स्वास्थ्य व शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा और सभी से इस अभियान में हर्षोल्लास के साथ जुडऩे का आग्रह किया।