कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शिव देव राओ एस.एस.के हाई स्कूल मानवता मंदिर के विद्यार्थियों को भेंट की स्कूल वर्दी व स्टेशनरी

0

होशियारपुर, 12 जुलाई 2024 : कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने शिव देव राओ एस.एस.के हाई स्कूल मानवता मंदिर के विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दियां व स्टेशनरी भेंट की। उन्होंने कहा कि एन.आर.आई.भटनागर परिवार व मुम्बई के हरीश शाह की ओर से हर वर्ष स्कूल के बच्चों को गर्मियों व सर्दियों की वर्दियां भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि परमदयाल महाराज की कृपा व सत्संगियों की नेक कमाई से ट्रस्ट समाज कल्याण के कार्य कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परमदयाल महाराज का एक ही परम वाक्य था कि इंसान बनो। उन्होंने लोगों को दूरदृष्टि दी कि रुहानियत से पहले व्यक्ति का नेक इंसान बनना जरुरी है। इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा के काम में लगाने के लिए उत्साहित किया। इस मौके पर महासचिव राणा रणवीर सिंह, राजेश्वर दयाल, विजय डोगरा, टी.सी शर्मा, प्रिंसिपल ममता खोसला व स्कूल का समूह स्टाफ व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *