पंजाब सरकार की ओर से भक्त कबीर जी के प्रकाश पर्व के मौके पर होशियारपुर में प्रदेश स्तरीय समागम आज

–    डी.आई.जी जालंधर रेंज, डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने लिया तैयारियों का जायजा

होशियारपुर, 21 जून 2024 : पंजाब सरकार की ओर से कल 22 जून 2024 को भक्ति लहर के संस्थापक भक्त कबीर जी के 626वें प्रकाश पर्व को होशियारपुर में बतौर राज्य स्तरीय समागम के तौर पर मनाया जा रहा है। इस समागम की अध्यक्षता मुख्य मंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान करेंगे। डी.आई.जी जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह गिल व एस.एस.पी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा के साथ जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर में समागम की तैयारियों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10.30 बजे स्कूल के आडिटोरियम में होने वाले इस समागम के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने स्टेज, बैठने, साफ-सफाई, मैडिकल टीम, रिफ्रेशमेंट, फायर टैंडर, निर्विघ्न बिजली सप्लाई, रिकवरी वैन, टैंपरेरी वाशरुमों व अन्य प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया।

डी.आई.जी जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने इस दौरान समागम के मौके सुरक्षा, बैरीकेडिंग, पार्किंग व ट्रैफिक प्रबंधों के पुलिस अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

About The Author