मुक्तसर में किसानो के द्वारा सुख्बीर का भारी विरोध

0

मुक्तसर, 24 अगस्त 2021 : आज यहाँ क़स्बा डोडा में पहुँचे अकाली दल प्रमुख सुख्बीर सिंह बादल को किसानो के भारी विरोध का सामना करना पड़ा ।

भारी गिनती में किसानो ने सुख्बीर की रैली वाले स्थल पे प्रदर्शन किया । किसान अकाली दल द्वारा शुरुआती दौर में किसान विरोधी बिलों के समर्थन में आने पर विरोध जता रहे थे । किसानो को रैली से दूर रखने के लिए पुलिस को भारी मशक़्क़त करनी पड़ी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *