पंजाब सरकार किसानों के सम्पूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध,किसानों के साथ कल मीटिंग करेंगे मुख्य मंत्री : कृषि कमिश्नर

0

जालंधर, 23 अगस्त 2021 : पंजाब सरकार राज्य के गन्ना काश्तकारों के सम्पूर्ण विकास के साथ-साथ उन की समस्याएँ को पहल के आधार पर हल करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह मंगलवार को दोपहर 3 बजे चण्डीगढ़ में गन्ना काश्तकारों के साथ मीटिंग करेंगे।

                         

गन्ना काश्तकारों के साथ हुई मीटिंग के बाद यहाँ जानकारी देते पंजाब के कृषि कमिश्नर डा. बलविन्दर सिंह सिद्ध ने बताया कि ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में किसानों के साथ विस्तार के साथ विचार विमर्श  किया गया, जहाँ उनकी समुची जायज माँगों को ध्यान से सुना गया। उन्होेंने यह भी बताया कि बहुत से मुद्दों पर सरकार और किसानों दरमियान सहमति बन गई है जबकि कुछ मुद्दों पर अभी भी मतभेद हैं, जिन के मुख्य मंत्री के साथ कल होने वाली मीटिंग में हल होने की उम्मीद है। उन्होंने आज की मीटिंग को किसानों के चल रहे आंदोलन को ख़त्म करने की दिशा में एक उचित कदम बताया।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा डायरैक्टर कृषि और किसान विकास पंजाब डा. सुखदेव सिंह सिद्ध, गन्ना कमिश्नर पंजाब डा. गुरविन्दर सिंह भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!