ए.डी.सी ने 11 बिजनेस कोरसपोंडेंटस को बायोमैट्रिक उपकरण किए वितरित

होशियारपुर, 23 अगस्त 2021 : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह की ओर से ग्रामीण विकास व पंचायत अधिकारियों के अंतर्गत जिले में चल रहे पंजाब राज आजीविका देहाती मिशन के बने सैल्फ हैल्प ग्रुपों के सदस्यों में से बिजनेस कोरसपोंडेंट का काम करने के लिए 11 सदस्यों को बायोमैट्रिक उपकरण वितरित किए गए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) ने बताया कि बिजनेस कोरसपोडेंट का कार्य करने के लिए इनकी ओर से अलग-अलग गांवों में जाकर बैंकों से जुड़ कर आनलाइन कार्य जैसे कि आधार कार्ड अपडेट करना, आनलाइन लेने-देन करना, बीमा संबंधी आनलाइन फीस, रेलवे की टिकटें, हवाई टिकटें, टी.वी रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, पैन कार्ड आदि के कार्य किए जाएंगे। इससे बिजनेस कोरसपोंडेंट का कार्य कर रहे सैल्फ हैल्प ग्रुपों के सदस्यों की आजीविका में वृद्धि होगी व साथ ही गांव के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार, बी.डी.पी.ओ होशियारपुर-2 अभय चंद्र, सीनियर सहायक भूषण कुमार शर्मा भी मौजूद थे।