बुरे फँसे गुरदास मान

0

नकोदर, 23 अगस्त 2021 : नकोदर के डेरे के साँई लाडी शाह को तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी का वंश बता कर पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक गुरदास मान बुरे फँस गए है ।

दरसल नकोदर के प्रसिद्ध डेरा बाबा मुराद शाह जी के सालाना मेले में 20 अगस्त को गुरदास मान ने हाजरी लगवाई थी। इस दौरान गुरदास मान ने डेरे के लाडी शाह को तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया। जब इसकी वीडियो वायरल हुई तो सिख संगठन भड़क उठे और उन्होंने थाना नकोदर में गुरदास मान के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए जालंधर देहाती पुलिस के एसएसपी के ऑफिस के बाहर धरना लगा दिया है।

अमृतसर से पहुंची सत्कार कमेटी के सदस्यों ने कहा कि गुरदास मान ने गुरु साहिब से इंसान की तुलना की है। उन्होंने माँग की कि गुरदास मान पर कार्रवाई की जाए क्यूँकि वह जानबूझकर सिखों को अपमानित करने के लिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया की गुरदास मान की मानसिकता सिख विरोधी है और वह सुनियोजित साजिश के तहत इस तरह की टिप्पणी करते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *