याराना क्लब के पधाधिकारियों ने नए सी पी से की भेंट

0

जालंधर, 23 अगस्त 2021 : जालंधर की विख्यात समाज सेवी संस्था याराना क्लब के पधाधिकारियों ने जालंधर के नए सी पी डा सुखचैन सिंह गिल से भेंट की और उन्हें कार्यभार सम्भालने पे शुभकामनाएँ दी ।

संस्था के अध्यक्ष संदीप जिंदल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जालंधर पुलिस कमिश्नर को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मानित किया । प्रधान संदीप जिंदल,जनरल सेक्रेटी राजन शर्मा तथा पी आर ओ अजय अग्गरवाल ने इस मौक़े पर पुलिस कमिशनर को शहर के बारे में अवगत करवाया और हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया । इस मौके पर गिल ने क्लब की प्रगति के लिए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *