सुख्बीर का चहेता शहरी चेहरा हुआ आप का
लुधियाना, 18 जुलाई 2021 : अकाली दल के अध्यक्ष सुख्बीर सिंह बादल की परेशनियाँ कम होती नज़र नहीं आती क्यूँकि किसी समय उनके बेहद करीबी माने जाते शहरी नेता मदन लाल बग्गा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए ।
बग्गा लुधियाना में पार्टी का हिंदू शहरी चेहरा माना जाता था एवं सुख्बीर बादल के चहेतों
में उनका नाम शुमार था । पार्टी का आधार शहरों में मज़बूत करने हेतु सुख्बीर खुद उन्हें पार्टी में लाए थे और पंजाब के एक अहम बोर्ड में अकाली
सरकार के वक्त उनको पद देकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था । बग्गा काफ़ी समय से पार्टी के लिए कार्यकरते रहे थे और माना जा रहा था की अब जब अकाली दल का भाजपा से नाता टूट गया है तो बग्गा काफ़ी समय से नज़र तिकाय सीट से चुनाव लदेंगे ।
यह सीट पहले भाजपा के खाते में थी लेकिन हाल ही में हुए अकाली बसपा गठजोड़ में वो सीट हाथी को देने से बग्गा नाराज़ चल रहे थे । अंत में आज उन्होंने अकाली दल को अलविदा कहते हुए आप में शामिल हो गए । जालंधर बाईपास स्थित अमर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल चीमा एवं जगराओं से विधायक सर्बजीत कौर माणुके की मौजूदगी में बग्गा को पार्टी में शामिल कराया गया। इस अवसर पर बग्गा ने कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।