सती वृंदा देवी मंदिर को विधायक हेनरी ने दी ₹300000 की ग्रांट
जालंधर, 25 जून 2021: नार्थ विधानसभा हलके के विधायक अवतार हैनरी जूनियर ने शुक्रवार को सती वृंदा देवी मंदिर को ₹300000 की ग्रांट दी है जोकि मंदिर के नव निर्माण कार्यों पर खर्च की जाएगी इस। मौके पर विधायक हेनरी, पूर्व मंत्री अवतार हैनरी, का आभार व्यक्त करते हुए हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान वह जेएमपी इंडस्ट्री के मालिक बलराम कपूर कमेटी के कोषाध्यक्ष महेश कालिया (काकू) ने कहा कि इस ग्रांट का खर्च इस ऐतिहासिक मंदिर मैं विभिन्न तरह के विकास कार्यों पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि विधायक हैनरी की तरफ से पहले भी इस प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर की कई बार सेवा की गई है और उन्होंने भविष्य में भी हर तरह के योगदान का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया है जिसके तहत करोना काल में जरूरतमंद लोगों को लगातार एक महीने तक राशन मुहैया करवाया गया। इसके साथ ही और भी कई तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। इसी तरह मंदिर में कोविड-19 कैंप भी लगाए गए।
इस मौके पर चेयरमैन हरिपाल सौंधी, परीक्षित वधवा, एडवोकेट गुलशन शर्मा, ललित मित्तल, कुलदीप भुल्लर, जीवन शर्मा, मिलाप थापर, राजेंद्र राजा व अन्य मौजूद थे ।