संभावित बाढ़ से निपटने संबंधी प्रबंधों को लेकर एस.डी.एम ने की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक
होशियारपुर, 08 जुलाई 2021 : संभावित बाढ़ से निपटने संबंधी अग्रिम तौर पर तैयारियों को लेकर एस.डी.एम होशियारपुर शिवराज सिंह बल ने आज सब-डिविजन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर उन्हें जरुरी प्रबंध मुकम्मल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते कहा कि ऐसे हालात का सामना करने के लिए एकजुटता व तालमेल से काम किया जाए। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार हरमिंदर सिंह भी मौजूद थे।
एस.डी.एम ने कहा कि हालांकि जिले में अभी स्थिति सामान्य है, फिर भी अधिकारी पूरी सर्तकता बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे मोबाइल चालू रखने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी संभावी बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के नजदीक रहते लोगों के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखें ताकि अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी सौंपी गई ड्यूटी को तनदेही व जिम्मेदारी से निभाएं, ताकि बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए कोई मुश्किल न आ सके।
शिवराज सिंह बल ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बाढ़ की स्थिति दौरान राहत केंद्रों में डाक्टरी टीमें व दवाईयां, वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारी पीने वाला साफ पानी, पशु पालन विभाग के अधिकारी पशुओं के लिए हरे चारे, दूरसंचार विभाग के अधिकारी संचार सेवाएं, पावर कार्परेशन के अधिकारी निर्विघ्न बिजली सप्लाई व आर.टी.ए. विभाग के अधिकारी वाहनों का प्रबंध यकीनी बनाएं। उन्होंने इस दौरान बरसातों के दौरान दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग खास तौर पर चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज सेवी व सामाजिक संस्थाओं को भी सहयोग देने के अपील की।