लोलक (pendulum) की भाँति कभी सिद्धु तो कभी कैप्टन ख़ेमे में घूम रहे हैं विधायक
चंडीगढ़, 20 जुलाई 2021: कांग्रेस हाई कमांड के नवजोत सिंह सिद्धु को प्रधान बनाने के फ़ैसले ने पंजाब के कांग्रेसी विधायकों को दुच्चिति में डाल दिया है और वह लोलक (pendulum) की भाँति कभी सिद्धु तो कभी कैप्टन ख़ेमे में घूम रहे हैं ।
कल तक पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैम्प में सरगर्मी से नज़र आ रहे विधायक एवं कॉर्परेशन के चेयरमेन राज कुमार वेरका आज सिद्धु से युवा विधायक इंदरजीत सिंह बुलारिया के 33 सेक्टर स्तिथ आवास में मिले । इसी तरह विधायक गुरप्रीत जी पी॰ जिनका नाम कल तक कैप्टन कैम्प में शुमार था वह भी आज वहीं सिद्धु से मिले । इसी तरह विधायक मदन लाल कल सिद्धु एवं कैप्टन दोनो के साथ दिखायी दिए । इतवार तक कैप्टन को पंजाब का सर्वश्रेष्ठ नेता बताने वाले विधायक नवतेज सिंह चीमा भी आज सिद्धु को बधाई दे के आए ।
सूत्रों के मुताबिक़ हाई कमांड ने सिद्धु को अध्यक्ष बना के पंजाब में सत्ता का एक नया केंद्र बिंदु स्थापित कर दिया है जिसके चलते कोई भी सिद्धु को नाराज़ नहीं करना चाहता । विधायक यह भी मानते है कैप्टन अमरिंदर आज के तो सिद्धु भविष्य के नेता है जिसके कारण वह दोनो को ही नाराज़ नहीं करना चाहते ।