परकाश सिंह बादल से एसआईटी ने करीब दो घंटे तक की पूछताछ, पूछे कई सवाल
चंडीगढ़ 22 june 2021 :
पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने 2015 कोटकपूरा पुलिस फायरिंग (kotkapura Firing case ) मामले में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
(ADGP) विजिलेंस एलके यादव ने नेतृत्व में 3 सदस्य एसआईटी की टीम उन्हें पूछताछ करने के लिए सुबह 10:45 पर उनके एमएलए फ्लैट पर पहुंची। करीब 2 घंटे पूछताछ के बाद करीब 1:00 बजे बाहर निकली। एसआईटी ने इससे पहले 16 जून को बादल को मोहाली के एक रेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया था।
हालांकि खराब स्वास्थ्य और बुढ़ापे का हवाला देते हुए अपनी पीसी की तरीक़ टालने का अनुरोध किया था। SAD के प्रमुख से उसके बाढ़ चंडीगढ़ के एमएलए फ्लैट पर पूछताछ करने के लिए समय और तारीख तय हुई थी। रविवार को शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण भैंस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रकाश सिंह बादल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन देश के कानून का पालन करने के वह इच्छुक हैं, क्योंकि वह न्याय को मानने वाले नागरिक हैं।
बादल ने कानून के साथ पूरा सहयोग करने के अपने इरादे और प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास होने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें चिकित्सकों ने 10 दिनों तक पूरी तरह से आराम (बेड रेस्ट) करने की सलाह दी है। शिरोमणि अकाली दल एस ए डी के प्रवक्ता ने कहा था कि बादल स्वास्थ्य कारणों को लेकर 16 जून को एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे, जिसके बाद आज उनसे पूछताछ की गई।
क्या है पूरा मामला
जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, उस वक्त फ्रीदकोट जिले में बद्री की तीन घटनाएं घटी। आक्रोश और विरोध पिलाने के बाद पुलिस फायरिंग हुई। दरअसल राज्य सरकार ने 9 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद कोटकपूरा मामले की जांच के लिए एक नई एसआईटी गठित की है, कोर्ट ने पुरानी एसआईटी की रिपोर्ट खारिज कर दी थी। विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार के नेतृत्व में पिछली एसआईटी में तत्कालीन आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह शामिल थे। उन्होंने साल 2019 में इसी मामले में प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी।