पंजाब में भी आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला
लुधियाना, 26 जून 2021: कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्लैक और ग्रीन फंगस के बाद अब पंजाब में करुणा के डेल्टा प्लस वैरीअंट का पहला मामला सामने आया है। यह केस लुधियाना जिले में सामने आया है। पक्खोवाल ब्लॉक के जंड गांव के 62 वर्षीय व्यक्ति में करोना कि इस नई वैरीअंट के लक्षण पाए गए हैं।
हालांकि इस व्यक्ति का बाहरी राज्य में घूमने का कोई रिकार्ड नहीं है। फिलहाल इस व्यक्ति की सेहत भी ठीक है और उनके गांव में किसी अन्य व्यक्ति में करोना के इस नए वेरिएंट के लक्षण भी नहीं पाए गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। व्यक्ति का 13 जून को अहमदगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने करोना सैंपल लिया था। इस को जांच के लिए पटियाला भेजा गया था। इसमें करोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। यह जानकारी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वीके शर्मा की ओर से दी गई।