जंगलों को बचाने के लिए उपयोगी साबित हो रही है पनकैंपा योजना: सुंदर शाम अरोड़ा
होशियारपुर, 06 जून:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जंगलों को बचाने व प्राकृतिक संसाधनों की संभाल को यकीनी बनाने के लिए शुरु की गई पनकैंपा योजना काफी उपयोगी साबित हो रही है। वे गांव न्यू कालोनी चौहाल, चौहाल, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल, नारी व गांव सलेरन के 68 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत इन घरों में अब से लकड़ी के स्थान पर गैस का प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवों में पंचायत की मांग अनुसार यहां अलग-अलग विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वन विभाग की वुड सेविंग कुकिंग एंपलाइंस स्कीम(पनकैंपा) के अंतर्गत यह कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे सिर्फ जंगलों की गैर जरुरी कटाई रुकेगी बल्कि वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने गांवों की पंचायतों को भरोसा दिया कि जो कोई भी लाभार्थी स्कीम का लाभ लेने से रह गए हैं, उनको भी जल्द गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जंगलों को बचाना समय की मुख्य मांग है, जिसके लिए पंजाब सरकार के वन विभाग की ओर से समय-समय पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह, देहाती कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच सुरजीत राम, ब्लाक समिति सदस्य सुनीता देवी, सरपंच न्यू कालोनी चौहाल बलविंदर भट्टी, सरपंच चौहाल जसवंत सिंह, सरपंच मोहल्ला रामगढ़ चौहाल वीना रानी, सरपंच नारी शकुंतला, सरपंच सलेरन सुरिंदर कौर बेदी, पूर्व सरपंच उगदीत, नवजिंदर सिंह बेदी, पंच प्रेम दास, पंच रीना कुमारी, पंच शीतल सिंह, पूर्व पंच संतोष कुमार, पंच कमला देवी, पंच अमनजोत, मनमोहन सिंह कपूर, राहुल गोहिल आदि भी मौजूद थे।