चिलचिलाती गर्मी एवं हुमंस के बीच चार घंटे से अधिक बिजली कट से परेशान हुए जालंधर वासी, कहा चुनाव में कांग्रेस को सिखाएँगे सबक़
जालंधर, 18 जुलाई 2021 : चिलचिलाती गर्मी एवं हुमंस से परेशान लोगों का आज बिजली बोर्ड के लम्बे पावर कट ने इतवार ख़राब कर दिया। बिजली ना आने से बदहाल लोगों ने इसे पंजाब सरकार की नाकामी बताते हुए कम कर भड़ास निकाली ।
इतवार को 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जालंधर के शहरी इलाक़ों में अचानक बिजली बंद कर दी गई । चिलचिलाती गर्मी के बीच लगे इस कट से लोग बदहाल हो गए । बार बात पूछे जाने पर भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई तसल्ली बक्श जवाब नहीं दे पाए । जिस के कारण लोगों ने इस बदहाली के लिए राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार को दोषी ठहराया ।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस सरकार शहरी लोगों के ख़िलाफ़ तुष्टिकरण की नीति अपना रही है । उन्होंने ने कहा की एक वर्ग को निरंतर बिजली दे कर अपना वोट बैंक बचाने के लिए सरकार शहरी लोगों को नज़र अन्दाज़ कर रहे है । उन्होंने कहा कि इस नीति को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले विधान सभा चुनाव में शहरी वर्ग की अनदेखी कांग्रिस को महंगी पड़ेगी ।