कैप्टन-सिद्धू की जंग के बीच मनप्रीत बादल का तड़का हुआ वाइरल
चण्डीगढ, 18 जुलाई 2021 : कांग्रेस में जारी घमासान से दूर पंजाब के ख़ज़ाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की एक तस्वीर वाईरल हुई जिस में वह खाना बनाते हुए नज़र आ रहे हैं ।
सोशल मीडिया में वाइरल इस तस्वीर से यह साबित हो रहा है की पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और तेज तरार नेता नवजोत सिंह सिद्धू कहाँ अपनी अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं वहीं इन सब से दूर मनप्रीत अपनी पसन्दीदा पकवान को तड़का लगाते दिखाई दिए ।