ईमरजेंसी मैडिकल टैक्नीशियन बेसिक कोर्स सफलतापूर्वक हुआ संपन्न
होशियारपुर, 09 जुलाई 2021 : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत चल रहे स्पेशल प्रोजैक्ट आर.पी.एल में बच्चों का पहला ईमरजेंसी मैडिकल टैक्नीशियन बेसिक कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि हैल्थ सैक्टर से संबंधित यह कोर्स प्रधान मंत्री कौशल केंद्र होशियारपुर में जे.आई.टी.एम स्किल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करवाया गया।
कोर्स के समापन के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्लेसमेंट इंचार्ज रमन भारती, मोबलाइजर सुनील कुमार के अलावा जे.आई.टी.एम स्किल प्राइवेट लिमिटेड होशियारपुर के स्टेट हैड अजय शर्मा, सैंटर हैड अनमोल व समूह स्टाफ मौजूद था।